बलौदाबाजार में सूने मकान से चोरी:जगन्नाथ पुरी यात्रा में गया था पूरा परिवार, उड़ा ले गए 5 लाख के जेवर और रकम…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 31, 2023

बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिला मुख्यालय का पॉश इलाके के समृद्धि कालोनी में शनिवार रात एक घर से अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। समृद्धि कालोनी निवासी हीरालाल अग्रवाल के घर में साढ़े पांच लाख से ऊपर की चोरी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, हीरालाल अग्रवाल का परिवार 2 दिन के लिए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए हुए थे। इसी बीच पड़ोसी ने घर में चोरी होने की खबर दी। इसके बाद परिवार आनन-फानन में घर वापस पहुंचा। वापस लौटने पर घर का ताला और खिड़की की रॉड टूटा मिला। वहीं घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

परिवार 2 दिन के लिए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए हुए थे।

परिवार 2 दिन के लिए जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए हुए थे।

करीबन 5.50 लाख रुपये की चोरी

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि घर के का मेन गेट की कुंडी टुटी हुई थी। घर के अंदर जाने पर आलमारी का ताला खुला था और सामान बिखरा पड़ा मिला।​​​​​​ आलमारी में रखे जेवरात और नगदी समेत करीबन 5.50 लाख रुपये की चोरी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

पड़ोसी ने घर में चोरी होने की खबर दी।

पड़ोसी ने घर में चोरी होने की खबर दी।

घर का ताला और खिड़की की रॉड टूटा मिला और सामान बिखरे पड़े मिले।

घर का ताला और खिड़की की रॉड टूटा मिला और सामान बिखरे पड़े मिले।

सीसीटीवी के डीवीआर ले गए चोर

निरीक्षण में यह बात सामने आई कि घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए। इसके अलावा इनके घर मे 6 महीने पहले भी तकरीबन 9 से 10 लाख की चोरी हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी का कहना है कि मामले को दर्ज कर लिया गया है। चोर की तालाश जारी है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा।