
वाहन चेकिंग में पकड़ाए 10 लाख से ज्यादा के रकम: व्यापारियों से पैसे कलेक्शन कर रायगढ़ जा रहा था, दिल्ली का है ऑटो पार्ट्स कर्मचारी…
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) के दल ने हथनेवारा फोर लाइन के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एफएसटी दल को एक वाहन में चेकिंग के दौरान 10 लाख 5 हजार 700 रु की राशि बरामद की। रुपयों के वैध दस्तावेज नहीं होने पर उक्त रकम को…