वाहन चेकिंग में पकड़ाए 10 लाख से ज्यादा के रकम: व्यापारियों से पैसे कलेक्शन कर रायगढ़ जा रहा था, दिल्ली का है ऑटो पार्ट्स कर्मचारी…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 23, 2023
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) के दल ने हथनेवारा फोर लाइन के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एफएसटी दल को एक वाहन में चेकिंग के दौरान 10 लाख 5 हजार 700 रु की राशि बरामद की। रुपयों के वैध दस्तावेज नहीं होने पर उक्त रकम को चांपा थाने में धारा 102 के तहत जब्त किया गया।
मिली जानकारी अनुसार, दिल्ली के एसबीजे पुट रेस्ट ऑटो पार्ट्स पीवीटी का कर्मचारी है। उसने कोरबा, जीपीएम, अंबिकापुर, रायगढ़ से पैसे का कालेशन किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह दुकानों में ऑटो पार्ट्स का सामान कुरियर के माध्यम से भेज दिया करता है। व्यापारियों से पैसे की कलेक्शन करने वह जांजगीर-चांपा आया हुआ था। सभी से पैसे का कलेक्शन कर बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रहा था।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आगामी नवंबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश में एसएसटी और एफएसटी की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है।