होटल में वेज सूप की जगह लोगों को पिलाया नॉनवेज सूप: जैन और अग्रवाल समाज के लोगों ने मैनेजर को लगाई जमकर फटकार, किया हंगामा…धर्म-आस्था के साथ खिलवाड़ करने का भी लगाया आरोप…

Last Updated on 10 hours by City Hot News | Published: March 9, 2025
रायपुर// रायपुर के VIP रोड स्थित होटल ट्राइटन में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया है। जिससे नाराज जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। उन्होंने होटल के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और हंगामा किया। तेलीबांधा पुलिस से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने धर्म-आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
शिकायतकर्ता मनीष जैन, आयुष बजाज, आकाश अग्रवाल, मयंक गोयल और अन्य लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 8 मार्च को तेलीबांधा स्थित होटल ट्राइटन में गए थे। वहां पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवलर एजेंट को कार्यक्रम में बुलवाया था। इस कार्यक्रम के बाद डिनर शुरू हुआ।

होटल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
मैनेजर पर भड़के लोग
आरोप है कि डिनर में होटल मैनेजमेंट ने वेज सूप का टैग लगाकर नॉनवेज सूप पिला दिया। इस बात की जानकारी जब वहां पर जैन और अग्रवाल समाज के लोगों को मिली तो हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने मैनेजर को जमकर फटकार लगाई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि लोग मैनेजर पर चिल्ला रहे हैं, लेकिन वो अपनी गलती नहीं मान रहा है। होटल में काफी देर तक गया हंगामा चलता रहा।

इस मामले में तेलीबांधा पुलिस को लोगों ने लिखित में शिकायत दी है।
पुलिस से एक्शन की मांग
इस मामले में तेलीबांधा पुलिस को लोगों ने लिखित में शिकायत दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल से भी मांग की है कि इस होटल को जांच होने के दौरान बुकिंग न दी जाए। इसके अलावा होटल के खिलाफ सख्त एक्शन हो।
इस मामले में होटल के CEO अंशुमन का कहना है कि, वेज सूप की जगह नॉनवेज पिलाने की बात गलत है। 200 लोगों के बूफे में दोनों ऑप्शन रखे गए थे। गलती से किसी ने वेज की जगह नॉनवेज सूप उठाया होगा। प्रबंधन इसके लिए माफी मांगने को भी तैयार था।