
पिता बार-बार टोकते थे, इसलिए कुल्हाड़ी से काटा गला: दफनाने खोदा गड्ढा, शव उठा नहीं पाया तो घर में ताला लगाकर भागा बेटा…
सरगुजा// छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पिता के बार-बार टोकने से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पिता को दफनाने के लिए उसने गड्ढा भी खोद लिया, लेकिन शव को नहीं उठा सका। इसलिए घर में ताला लगाकर भाग गया। दूसरे बेटे के आने पर हत्या का खुलासा हुआ। घटना…