
विकास महतो कूदे लखनलाल के प्रचार में…कालोनियों और वार्डों में समर्थकों के साथ संपर्क…
कोरबा। कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के लिए चुनाव प्रचार की कमान युवा नेता विकास महतो ने भी संभाल लिया है। शहर लौटते ही विकास महतो ने कोरबा विधानसभा में भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपने समर्थकों के साथ कमर कस ली है। विकास महतो को संगठन और चुनाव संबंधी कार्यों का…