सरगुजा में ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत: रॉन्ग साइड पर जा रहा था युवक, वाहन छोड़ फरार हुआ ड्राइवर…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: November 9, 2023
सरगुजा// अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर नगर सीमा के शंकरघाट के पास गुरुवार की सुबह ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक रॉन्ग साइड पर बाइक चला रहा था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पंकज एक्का (32 वर्ष) होंडा बाइक क्रमांक सीजी 15 डीके 2386 में सवार होकर सुबह कोडार्क बिल्डर्स में काम करने जा रहा था। जिसे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 08 डब्लू 5566 ने टक्कर मार दी।
युवक का फट गया सिर
इस हादसे में पंकज एक्का के सिर पर गंभीर चोटें आईं और सिर फट गया। जिस कारण युवक सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
रॉन्ग साइड पर जा रहा था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रेलर का चालक वाहन खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
शहर में घुस रहे बड़े वाहनों से हो रहे हादसे
अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्यमार्ग में शहर सीमा के आसपास स्थिति ठीक है। इस कारण यहां वाहन तेज रफ्तार में चलती हैं। वाहनों के शहरी क्षेत्र में तेज रफ्तार में चलने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। शहर के लिए आउटर रिंगरोड नहीं है। पार्षद दीपक मिश्रा ने कहा कि पुराना रिंगरोड अब शहर के बीच में आ गया है। शहर में बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश के कारण हादसे हो रहे हैं।