पुरानी रंजिश में हत्या: लकड़ी काटने वाले औजार से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

बलौदाबाजार/ बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम तिल्दा बांधा में मंगलवार को हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनहरण टंडन ने पुरानी रंजिश में सतानंद यादव की हत्या कर दी थी। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सतानंद यादव (36) और मनहरण टंडन के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी। मंगलवार को सतानंद अपने बेटे जयंत के साथ पान दुकान के पास पुलिया पर बैठा था, तभी वहां दबे पांव मनहरण आया। उसने बिना संभलने का मौका दिए लकड़ी काटने वाले औजार बसुला से सतानंद पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

पुरानी रंजिश में सतानंद यादव की हत्या।

पुरानी रंजिश में सतानंद यादव की हत्या।

इससे सतानंद की छाती और गर्दन पर गंभीर घाव लगे। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी बोला- बदले की नीयत से घात लगाकर मारा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सतानंद ने उसके साथ कई बार छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर मारपीट की थी। घटना वाले दिन भी दोपहर में उसने मनहरण को पीटा था। इसकी वजह से वो सतानंद के साथ रंजिश रखता था। उसने उसे मारने की प्लानिंग की और घात लगाकर उस पर जानलेवा हमला किया।

इधर सुहेला थाना प्रभारी एन एस ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।