नारायणपुर : मजराटोला योजना से जिले के चार गांव को किया गया विद्युतीकरण..
नारायणपुर(CITY HOT NEWS)// नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर विद्युत कंपनी ने 4 गांव शिवनी जामपारा, गोहड़ा, मंटावंड मंडियापारा एवं मंटावंड बस्ती में मजराटोल योजना अंतर्गत विद्युतीकरण किया गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से रात में दिया जलाकर रहते थे पर अब विद्युत कंपनी द्वारा 34 घरों…