नारायणपुर : मजराटोला योजना से जिले के चार गांव को किया गया विद्युतीकरण..
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 29, 2023
नारायणपुर(CITY HOT NEWS)//
नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर विद्युत कंपनी ने 4 गांव शिवनी जामपारा, गोहड़ा, मंटावंड मंडियापारा एवं मंटावंड बस्ती में मजराटोल योजना अंतर्गत विद्युतीकरण किया गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से रात में दिया जलाकर रहते थे पर अब विद्युत कंपनी द्वारा 34 घरों को बिजली से रोशन किया गया है। अब बिजली होने से पढ़ने वाले बच्चे रात में भी आसानी से पढ़ाई कर पा रहे हैं। इसके अलावा वे लोग अपने घर में टीवी लाएंगे, जिससे बच्चों के साथ देश दुनिया के सामाचार देख पाएंगे। विद्युत कंपनी द्वारा चारों गांव को 11 केव्ही विद्युत लाईन 1.92 किलोमीटर एवं एलटी विद्युत लाइन के 2.96 किलोमीटर लाईन बिछाया और दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे 34 घरों में रोशनी आई है। विद्युत कंपनी नारायणपुर के कार्यपालन अभियंता हिलोन ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल स्थल पर पहुंच कर बंद बिजली को बहाल करें। इसके अलावा जिस पारा में बिजली नहीं पहंची है वहां शीघ्र ही विद्युतीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। विद्युत कंपनी नारायणपुर क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कंपनी की ओर से मजराटोला योजना में विद्युतीकरण कार्य किया जा रहा है। हर घर को बिजली से रोशन करने का विद्युत कंपनी का उद्देश्य है, जिसमें कार्य किया जा रहा है।