रायपुर में पूर्व मंत्री के बंगले में आग: अलमारी में रखे दस्तावेज जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 28, 2023

रायपुर// छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार के रायपुर स्थित बंगले में आग लग गई। यह आग कम्प्यूटर रूम में लगी जिसके कारण अलमारी में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

बंगले के कंप्यूटर रूम में लगी आग। - Dainik Bhaskar

बंगले के कंप्यूटर रूम में लगी आग।

बताया जा रहा है यह आग AC में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी। पूरी घटना गुरुवार दोपहर ढाई बजे के करीब की है। घटना के समय पूर्व मंत्री के बंगले पर स्टॉफ मौजूद था। अचानक उन्होंने देखा कि बंगले के अंदर स्थित कार्यालय के AC में शॉर्ट सर्किट हुआ। जो आग के रूप में तब्दील हो गया। ये आग AC के ऊपर लगे फॉल सीलिंग पर पहुंच गई। कुछ ही मिनटों में आग पूरे कमरे में फैल गई।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, पूर्व मंत्री भी बंगले पर मौजूद थे ।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, पूर्व मंत्री भी बंगले पर मौजूद थे ।

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

वहां मौजूद स्टाफ ने इसे बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस बीच स्टाफ ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की भी इसकी सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस मामले को लेकर गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने कहा कि स्टाफ के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। मौके पर इलेक्ट्रिक वायरों और दस्तावेजों की वजह से आग तेजी से फैल गयी। करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

पूर्व मंत्री भी थे बंगले पर मौजूद

आग लगने के दौरान पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार बंगले पर ही मौजूद थे। हालांकि इस आगजनी में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग की चपेट में आने से कार्यालय के अंदर रखें दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर खाक हो गए हैं।