
कोरबा में मछली के जाल में फंसी युवती की लाश: हुलिया-कपड़े से पिता ने की पहचान; 6 महीने पहले तमिलनाडु के लिए निकली थी…
कोरबा// कोरबा जिले की हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में मछली पकड़ने वाले जाल में एक युवती की लाश फंसी मिली है। युवती की पहचान लिली राज (35 वर्ष) के रूप में हुई है। लिली 6 महीने पहले तमिलनाडु जाने के लिए निकली थी। पिता ने हुलिया और कपड़े से लड़की की पहचान की। मामला…