प्रेमजाल में फंसा स्टेशन मास्टर ने महिला स्टेशन मास्टर से किया दुष्कर्म….होटल में बुलाया मिलने फिर बनाए शारीरिक संबंध..शादी के लिए दबाव बनाया तब शादी से किया इनकार..

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: March 4, 2025
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे स्टेशन मास्टर युवती से नागपुर के स्टेशन मास्टर ने शादी का झांसा देकर रेप किया। आरोपी ने पहले दोस्ती की फिर उसे मिलने बुलाया। इसके बाद एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तब रेलकर्मी ने शादी करने से इनकार कर दिया।
उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस आरोपी को पकड़ने नागपुर गई थी, लेकिन वह फरार हो गया।

बिलासपुर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने नागपुर गई थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
2 साल पहले हुई थी जान-पहचान
सिटी कोतवाली सीएसपी और IPS अक्षय साबद्रा ने बताया कि 25 वर्षीय युवती रेलवे में स्टेशन मास्टर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अनमोल घनश्याम वाकोडीकर (30) नागपुर में स्टेशन मास्टर है। करीब दो साल पहले उनकी जान-पहचान हुई, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस दौरान दोनों आपस में बातचीत करने लगे और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
मिलने बुलाकर होटल में किया दुष्कर्म
युवती ने पुलिस को बताया कि बातचीत के दौरान रेलकर्मी अनमोल ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। करीब साल भर पहले आरोपी ने युवती को बिलासपुर मिलने के लिए बुलाया। वहीं, आरोपी रेलकर्मी नागपुर से बिलासपुर आया। यहां उसे सीएमडी चौक स्थित एक होटल में ले गया, जहां दोनों ठहरे। यहां स्टेशन मास्टर अनमोल ने शादी का वादा कर युवती से दुष्कर्म किया।

स्टेशन मास्टर युवती ने बिलासपुर के तारबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
फिर रेलकर्मी ने शादी से किया इनकार
थोड़े समय बाद युवती ने जब ने रेलकर्मी को शादी करने के लिए कहा तो पहले वह टालमटोल करने लगा। युवती ने जब उस पर दबाव बनाना शुरू किया, तब आरोपी रेलकर्मी ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने थाने जाकर अनमोल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
नागपुर से खाली हाथ लौटी टीम
पुलिस अफसरों ने आरोपी को पकड़ने के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय टीम बनाकर नागपुर भेजा था। लेकिन, आरोपी स्टेशन मास्टर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वहां से भाग निकला। आरोपी की तलाश की जा रही है।