बिलासपुर में पिकअप ने महिला को कुचला:मौके पर तोड़ा दम, सब्जी बेचने जा रही थी, गाड़ी लेकर थाने पहुंच गया ड्राइवर

बिलासपुर// बिलासपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला सब्जी लेकर बेचने जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पिकअप को जब्त कर लिया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल ग्राम गढ़वट अमरईयापारा निवासी जितराम निर्मलकर (28 वर्ष) राज मिस्त्री का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि गांव की सुखीन बाई सोमवार को अपने घर से पैदल सब्जी लेकर बेचने के लिए निकली थी।
वह सब्जी का बोझा लेकर सड़क किनारे पैदल चल रही थी। उसी समय कोरबा तरफ से पोल्ट्री फार्म से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 4948 के चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे पीछे से रौंद दिया।

पुलिस ने पिकअप को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
खून से लथपथ महिला की मौके पर तोड़ दम
पिकअप ने महिला को पैर से लेकर कमर तक कुचला दिया। जिससे महिला खून से लथपथ घायल होकर तड़पती रही। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे, महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं, आरोपी चालक लोगों के डर से पिकअप लेकर थाने पहुंच गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाया। आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।