कटघोरा से कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन: पुरुषोत्तम कंवर बोले- कटघोरा बनेगा जिला, भू-स्थापितों की समस्याओं का करेंगे निराकरण….
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 23, 2023
कोरबा// कोरबा के कटघोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में खड़े पुरुषोत्तम कंवर ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि कटघोरावासियों की मांग थी कि कटघोरा को जिला बनाया जाए, भू-स्थापितों की समस्याओं का निराकरण हो। यही पहली प्राथमिकता है।
पुरुषोत्तम कंवर नामांकन भरने अपने पिता और कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया। कोरबा की कटघोरा विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बनने की चाह पाले कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने पूरे लाव कश्कर के साथ पर्चा भरा। नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में समर्थक रहे मौजूद
पुरुषोत्तम कंवर ने अपने समर्थकों के साथ घंटाघर चौक से रैली निकाली थी, जिसमें उनके पिता और कटघोरा सीट से कई बार विधायक रहे बोधराम कंवर शामिल हुए। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। कांग्रेस की रैली कोसाबाड़ी चौक तक पहुंची। जहां सुरक्षा में जवान पुलिस ने भीड़ को रोक दिया।
कटघोरा से कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
पुरषोत्तम कंवर को दूसरी बार मौका
कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कटघोरा की सीट उनके खाते में आएगी। इसी कामना के साथ ही उन्होंने पुरषोत्तम कंवर को दूसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है। अपनी जीत को लेकर पुरषोत्तम कंवर भी काफी आश्वास्त है। देखने वाली बात होगी कि चुनावी परिणाम किसके पक्ष में आता है।
कटघोरा से कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर।
इस क्षेत्र के लोगों में नाराजगी
इसके पहले पुरषोत्तम कंवर के खिलाफ भू-स्थापितों ने आंदोलन किया था। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। ग्रामीण सड़क में धूल से मुक्ति और भू स्थापितों की नौकरी मुआवजा बसाहट की मांग कर रहे हैं, लेकिन न सरकार और न विधायक ने अब तक इनकी मांगें पूरी की है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
पुरुषोत्तम कंवर के समर्थकों को पुलिस ने रास्ते पर रोका।
सीएम बघेल ने की थी घोषणा
इसके अलावा कटघोरा को जिला बनाने की मांग भी काफी लंबे समय से की जा रही है, जिसकी घोषणा सीएम ने की थी, लेकिन अब तक नहीं बन पाया। कटघोरावासियों ने धरना प्रदर्शन किया था।