5 लाख से अधिक का पटाखा जब्त:खरसिया से रायगढ़ ले जा रहा था पटाखा, दिवाली पर दुकानों में होनी थी सप्लाई

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 24, 2023

रायगढ़// रायगढ़-खरसिया NH-49 पर ग्राम चपले के पास खरसिया पुलिस और उड़नदस्ता दल की टीम ने 5 लाख रुपए का पटाखा जब्त किया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ता दल (FST), स्थैतिक निगरानी दल (SST) और पुलिस की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है।

दरअसल ग्राम चपले के पास चेकिंग के दौरान ऑटो क्रमांक सीजी 12 बीई 6659 को पटाखा परिवहन करते पकड़ा गया। खरसिया पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।

खरसिया से रायगढ़ ले जा रहा था पटाखा

वाहन चालक दिनेश राठौर ने बताया कि वाहन में लोड़ पटाखों को खरसिया से रायगढ़ लेकर जा रहा था। पटाखों के परिवहन संबंधी बिल/कागजात की मांग करने पर कोई बिल और दस्तावेज नहीं मिला।

जब्त पटाखों की कीमत 5 लाख

खरसिया थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि वाहन समेत अवैध पटाखा और चालक को थाने ले आया गया है। जब्त पटाखों की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। यह पटाखा दिवाली पर शहर की दुकानों में सप्लाई होनी थी।