
दूधवाला-सब्जीवाला बनकर किया सट्टा कारोबार का खुलासा: छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा, करोड़ों के कारोबार में बैंककर्मी भी रडार में…
रायपुर// छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर में पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि, ये आरोपी महादेव पैनल, रेड्डी 67, लेजर 10 जैसे एप्लिकेशन की मदद से IPL में करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार…