एक ही फंदे पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश: 15 अप्रैल को लापता हुए थे युवक-युवती; ओडिशा के जंगल में मिला शव…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: May 4, 2024
गरियाबंद// गरियाबंद जिले के देवभोग से लापता प्रेमी जोड़े का शव ओडिशा के जंगल में एक ही फंदे पर लटका हुआ मिला है। प्रेमी जोड़ा 15 अप्रैल से लापता था। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला चंदाहांडी थाना क्षेत्र का है।
ओडिशा के जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के सीमावर्ती थाना चंदाहांडी क्षेत्र के कूहड़ी जंगल में युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। दोनों एक ही फंदे पर पेड़ से लटकते मिले। ये इलाका देवभोग के ऋषिझरन से महज ढाई किलोमीटर दूर है।
शव की हुई पहचान
शव की पहचान कुम्हड़ी निवासी सुशील यादव (27) और मंधना निधि (18) के रूप में हुई है। दोनों के परिजनों ने चंदाहांडी पहुंचकर शव की शिनाख्ति कर ली है। इधर युवक के पिता भुजबल ने हत्या की आशंका जताई है। पिता ने कहा कि डेड बॉडी और बाइक के बीच करीब 2 किलोमीटर की दूरी है।
युवती की पहचान मंधना निधि (18) के रूप में हुई है।
सड़न के चलते लोगों को डेड बॉडी का चला पता
जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोगों को शव के सड़ने की बदबू आई। शुरुआत में उन्हें लगा कि शायद कोई जंगली जानवर मर गया है, लेकिन जब उन्होंने पास जाकर देखा तो युवक और युवती को एक ही फंदे पर पेड़ से लटका हुआ पाया।
प्रेमी जोड़े की लाश और बाइक को बरामद कर लिया गया है।
तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों ने देखी लाश
देवभोग थाना क्षेत्र के साहसखोल इलाके के ग्रामीण ऋषिझरन इलाके में तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं। बदबू आने पर ग्रामीणों ने 3 दिन पहले ही प्रेमी जोड़े की बॉडी और बाइक को देख लिया था, लेकिन डर के कारण वे केवल आपस में इसकी चर्चा कर रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव बरामद कर उसकी पहचान कराई।
ओडिशा पुलिस ने रिकवर की लाश
ये चर्चा देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े तक भी पहुंची। तब वे टीम के साथ 3 मई को सर्चिंग के लिए भी निकले, लेकिन छत्तीसगढ़ की सीमा पर कहीं भी लाश नहीं मिली। इसके बाद शुक्रवार शाम को देवभोग पुलिस ने ओडिशा की चंदाहांडी थाना पुलिस से संपर्क किया। शनिवार को ओडिशा पुलिस ने कूहड़ी के जंगल से शव और बाइक बरामद कर ली।
ओडिशा के सीमावर्ती थाना चंदाहांडी क्षेत्र के कूहड़ी जंगल में युवक-युवती की लाश मिली।
14 अप्रैल से लापता थे दोनों
युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों एक ही दिन घर से लापता हो गए। 15 अप्रैल को दोनों के परिजनों की शिकायत पर देवभोग पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। दोनों की तलाश की जा रही थी। अब लाश मिलने पर पुलिस ने दोनों के परिजनों से इसकी शिनाख्त कराई है। लाश हफ्तेभर पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
युवक-युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ये पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।