
धमतरी के गांव में 15 परिवारों को किया बहिष्कृत: पीड़ित ग्रामीणों ने जनदर्शन में पहुंचकर की शिकायत; आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश…
धमतरी// धमतरी जिले के ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्राम भोथीपार में घर के सामने मुनगा का पेड़ लगाने वाले 15 परिवारों को ग्राम विकास समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बहिष्कृत कर दिया है। पीड़ित ग्रामीणों ने जनदर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। यहां आरोपी ग्रामीण पदाधिकारी और सदस्यों के खिलाफ थाने…