कोरबा में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लूटपाट:शक से बचने वॉकी-टॉकी से कर रहे थे बात, अवैध वसूली में 2 युवक गिरफ्तार

कोरबा// कोरबा में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करने वाले दो शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वॉकी-टॉकी भी जब्त किया गया है। यह पूरा मामला मानिकपुर थाना चौकी क्षेत्र का है। दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दरअसल, जिले के अमरैया रामनगर बाईपास स्थित सरकारी शराब दुकान के पास दो युवक खुद को क्राइम ब्रांच का सदस्य बताकर लोगों से अवैध तरीके से वसूली कर रहे थे। कोई संदेह न कर सके इसलिए उन्होंने वॉकी-टॉकी भी अपने पास रखा हुआ था। लेकिन उनके तौर तरीके और हरकतों पर एक दुकानदार को शक हुआ तो इसकी जानकारी असली पुलिस को जानकारी दी ।
आरोपियों ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी खरीदी थी
मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी का नाम उरगा थाना निवासी सुरेंद्र राठौर और कुसमुंडा निवासी सुरेंद्र वैष्णो है। दोनों दोस्त है। आरोपियों ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी खरीदी थी और इसके जरिए लोगों पर धौंस जमा रहे थे।

आरोपियों ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी खरीदी थी।
फंसाने की दे रहे थे लोगों को धमकी
पुलिस ने बताया कि दो आरोपी शराब दुकान में शराब पीने के बाद वॉकी-टॉकी से बात करते हुए बाहर निकले। इसके बाद आसपास दुकानदार को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डरा-धमका रहे थे। इतना ही नही मामले में फंसा देने की बात भी कह रहे थे। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को गिरफ्तार किया।