धमतरी के गांव में 15 परिवारों को किया बहिष्कृत: पीड़ित ग्रामीणों ने जनदर्शन में पहुंचकर की शिकायत; आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 1, 2024
धमतरी// धमतरी जिले के ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्राम भोथीपार में घर के सामने मुनगा का पेड़ लगाने वाले 15 परिवारों को ग्राम विकास समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बहिष्कृत कर दिया है। पीड़ित ग्रामीणों ने जनदर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। यहां आरोपी ग्रामीण पदाधिकारी और सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों को निर्देशित किया गया है।
ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्राम भोथीपार के पीड़ित और बहिष्कृत ग्रामीण तुकाराम साहू, भागवत राम साहू, तिलकराम साहू, हेमलाल साहू, हेमनाथ साहू और जनक राम साहू एक जनवरी को जनदर्शन में शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए जनदर्शन में अधिकारियों को बताया कि घर के सामने मुनगा पेड़ लगाने की बात को लेकर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने गांव के 15 परिवारों को बहिष्कृत कर दिया है। इससे इन परिवारों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
ग्राीमणों ने बताया कि 15 से 20 दिन हो गए हैं। 15 परिवारों के साथ अन्य ग्रामीण और समाज के लोगों ने बातचीत नहीं की है। साथ ही बहिष्कृत परिवार को गांव के किसी भी व्यक्ति द्वारा काम करने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है। ऐसे में बहिष्कृत परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि दिक्कतें बढ़ने पर वे न्याय की गुहार लगाने जनदर्शन में पहुंचे हैं।
बता दें कि इस गांव में कुल 164 परिवार रहते हैं। यहां की जनसंख्या कुल 850 है। मुनगा पेड़ के अलावा आम या अन्य पेड़ होने पर भी बहिष्कृत करने की चेतावनी ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियों ने दी है। जबकि इन ग्रामीणों के घर के सामने इस पेड़ को 10 साल पहले एनएसएस के विद्यार्थियों ने पौधारोपण और हरियाली लाने के उद्देश्य से लगाया था। घर के सामने लगे मुनगा पेड़ को काटने के बाद ही ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने इन परिवारों को ग्रामीणों के साथ मिलाने का शर्त रखी है।
100 रुपए लिया दंड
बहिष्कृत परिवारों ने बताया कि इन परिवारों के घर के सामने भी अगर गांव का कोई व्यक्ति चौराहे पर बैठ जाए, तो उस व्यक्ति को 100 रुपये से दंडित किया जा रहा है। इससे अन्य ग्रामीणों में भी दहशत है। ग्राम विकास समिति के तुगलकी फरमान से पूरे गांव में आक्रोश है। जनदर्शन में कलेक्टर ने ऋतुराज रघुवंशी ने ग्रामीणों की दिक्कतें सुनने के बाद अधिकारी और सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत करने के लिए एसपी से बात करने का आश्वासन दिया है, ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।