कार की टक्कर से दो टुकड़ों में बटी स्कूटी:दुर्ग में महिला टीचर की मौत, कार हवा में उछलकर 6 फीट दूर जा गिरी..

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 1, 2024

दुर्ग// नए साल के पहले दिन दुर्ग जिले के पाटन में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। स्कूल जा रही शिक्षिका की स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे टीचर की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी दो टुकड़ों में बट गई। वहीं कार 5-6 फीट हवा में उछलकर दूर खेत में जा घुसी।

घटना पाटन मुख्य मार्ग के पतोरा नाला के पास की है। आश्रित ग्राम देउर झाल में रहने वाले खिलेंद्र कुर्रे की पत्नी अंबेश्वरी कुर्रे पतोरा स्कूल में टीचर है। सोमवार सुबह वो स्कूटी CG 07 AX 7721 से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वो पतोरा नाला क्रास करने लगी, तभी सामने से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

हवा में उछलकर कार दूर जा गिरी खेत में।

हवा में उछलकर कार दूर जा गिरी खेत में।

शिक्षिका की मौके पर मौत

हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी का अगला हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा और पिछला हिस्सा अगल हो गया। कार हवा में उछकर बड़ी नाली को पार करते हुए खेत में जा गिरी। इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से लोगों भारी रोष है।

शव को पीएम के लिए भेजा गया।

शव को पीएम के लिए भेजा गया।

उतई पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना के बाद उतई पुलिस मौके पर पहुंची और महिला टीचर के शव को पीएम के लिए मरचुरी भेजवाया। पुलिस का कहना है कि महिला टीचर विराट नगर उतई में रहती थी। वहां से पतोरा स्कूल पढ़ाने जा रही थी। पिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार की टक्कर से स्कूटी के हुए दो टुकड़े।

कार की टक्कर से स्कूटी के हुए दो टुकड़े।

गिरौधपुरी घूमने गईं महिलाओं के साथ हादसा

इधर, भिलाई के कोसानगर क्षेत्र में भी नए साल पर मातम पसर गया। यहां रहने वाली मितानिन वर्षा मेश्राम मोहल्ले की महिलाओं के साथ गिरौधपुरी घूमने के लिए गई थी। सभी महिलाएं और बच्चे एक पिकअप में सवार होकर रविवार रात को निकले थे। रात करीब 11 बजे बलौदाबाजार में पिकअप का पहिया पंचर हो जाता है।

सड़क दुर्घटना में मितानिन वर्षा मेश्राम की हुई मौत

सड़क दुर्घटना में मितानिन वर्षा मेश्राम की हुई मौत

ट्रक ने पिकअप को रौंदा, मितानिन की मौत

सके बाद ड्राइवर ने पिकअप को किनारे लगा दिया। कुछ महिलाएं पिकअप के बाहर तो कुछ पिकअप में ही बैठे-बैठे रात बिताने के लिए सो गई। तड़के करीब 4 बजे एक ट्रक CG 14 MD 9782 तेज रफ्तार में आया और पिकअप को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में वर्षा मेश्राम की मौत हो गई। वहीं 4-5 बच्चे और कुछ महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को बलौदाबाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिवाइडर से टकराई कार के उड़े परखच्चे।

डिवाइडर से टकराई कार के उड़े परखच्चे।

डिवाइडर से कार टकराई

31 दिसंबर की रात इंज्वॉय कर लौट रही एक कार सेक्टर 8 उद्यान के पास लगे चौक के डिवाइडर से टकरा गई। देर रात हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोग बच गए। दुर्घटना के बाद उन लोगों ने कार की नंबर प्लेट को निकाला और कार को वहीं छोड़कर भाग गए। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।