कोरबा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चालक काम पर लौटे:SP बोले- गलत जानकारी के आधार पर हड़ताल, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं होनी चाहिए बाधित

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 1, 2024

कोरबा//कोरबा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डीलर्स को सामग्री आपूर्ति करने वाले अनुबंध टैंकर चालकों ने कामकाज शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की समझाइश के बाद टैंकर चालक अपने काम पर लौट आए। बता दें कि सड़क हादसे होने पर ड्राइवरों के खिलाफ होने वाली कठोर कार्रवाई के प्रस्ताव के विरोध में प्रदेश भर में ड्राइवर द्वारा हड़ताल किया जा रहा है।

जिले के गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के टर्मिनल से विभिन्न जिलों के डीलर्स को डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग का क्षेत्र इस टर्मिनल से लाभान्वित हो रहा है। यहां से जुड़े हुए टैंकर चालकों ने 24 घंटे तक यह कहकर विरोध कर दिया कि सरकार के द्वारा दुर्घटनाओं को लेकर नए कानून बनाए गए हैं जिनसे उन्हें समस्या हो सकती है।

कानून सभी चालकों के लिए हैं- एसपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक चीज प्रसारित होने पर इन लोगों ने भरोसा कर लिया और इसके कारण इस प्रकार की स्थिति बनी। कानून में जो बदलाव किया गया है वह सभी तरह के चालकों के लिए है ना कि केवल टैंकर चालकों के लिए है।

हड़ताल के खबर के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

हड़ताल के खबर के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

डीजल पेट्रोल के परिवहन बाधित नहीं की जा सकती

उन्होंने बताया कि डीजल पेट्रोल आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आते हैं और किसी भी कीमत पर इनका परिवहन अथवा सेवाएं बाधित नहीं की जा सकती। अगर किसी साजिश के अंतर्गत गलत सूचना प्रसारित कराई गई है तो इसकी खोजबीन करने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी। गलत जानकारी पर भरोसा न करें।

पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और वाहन चालकों के प्रतिनिधि से बातचीत की।

पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और वाहन चालकों के प्रतिनिधि से बातचीत की।

हड़ताल के खबर के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह और दरी थाना प्रभारी रूपक शर्मा गोपालपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हड़ताल खत्म करने को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी और वाहन चालकों के प्रतिनिधि से बातचीत की।