अल्का काम्पलेक्स का महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने किया निरीक्षण..

Last Updated on 6 hours by City Hot News | Published: March 3, 2025


कोरबा।. टी.पी.नगर स्थित अल्का काम्पलेक्स की दुकानों का छज्जा गिर गया, सौभाग्यवश किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। छज्जा गिरने की खबर मिलते ही महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, अशोक चावलानी, धनश्री साहू घटना स्थल पर पहुंचे, स्थिति का जायजा लिया तथा छज्जे का मलवा हटाए जाने व दुकानों के संबंध में संबंधित व्यवसायियों से सहमति लेकर आगे आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।