कीव में चलती कार के सामने गिरी रूसी मिसाइल…: मॉस्को ड्रोन अटैक के बाद रूस का जवाबी हमला, 11 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं…
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी मिसाइल एक चलती कार के ठीक सामने आकर गिरी। इससे जमीन पर गहरा गड्ढा बन गया। कार के अंदर बैठे दो लोगों ने मिसाइल का गिरते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इस हमले में कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी जालुजनी ने बताया…