कीव में चलती कार के सामने गिरी रूसी मिसाइल…: मॉस्को ड्रोन अटैक के बाद रूस का जवाबी हमला, 11 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 1, 2023
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी मिसाइल एक चलती कार के ठीक सामने आकर गिरी। इससे जमीन पर गहरा गड्ढा बन गया। कार के अंदर बैठे दो लोगों ने मिसाइल का गिरते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इस हमले में कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी जालुजनी ने बताया कि रूसी सेना ने कीव में लगभग 11.30 बजे 11 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी थीं।
इस फुटेज में कार के सामने रूस की बैलिस्टिक मिसाइल गिरती दिख रही है।
जालुजनी ने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने सभी मिसाइलें मारी गिराईं। मिसाइल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा- रूसी मिसाइल का मलबा कीव में अलग-अलग जगहों पर गिरा। इसमें एक बच्चा भी घायल हुआ है। रूस ने ये हमला मॉस्को में 2 बिल्डिंग पर हुए ड्रोन अटैक के बाद किया।
रूस ने यूक्रेन पर लगाया था ड्रोन अटैक का आरोप
दरअसल, 2 दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया था। रूस के डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा था कि कीव ने करीब 8 ड्रोन से आतंकवादी हमला किया। सभी ड्रोन्स को मार गिराया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रूस पर हमले में 30 ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि, यूक्रेन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
वहीं रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन लगातार उसके शहरों में ड्रोन अटैक और गोलीबारी कर रहा है। बुधवार को बॉर्डर के पास बसे बेलगोरोद क्षेत्र में ऐसा ही हमला हुआ। इसमें 4 लोग घायल हुए। वहीं बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि यूक्रेन की तरफ से किए गए ड्रोन अटैक में दो तेल रिफाइनरी में आग लग गई।
ये मॉस्को में उसी बिल्डिंग की तस्वीर है जिस पर ड्रोन से हमला किया गया।
रूस का दावा- यूक्रेनी हमले में 5 लोगों की मौत
इससे पहले मंगलवार यूक्रेन के हमले में 5 लोगों की मौत हुई थी। रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन उसके कब्जे वाले इलाकों को निशाना बना रहा है। रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी प्रांत लुहांस्क के प्रमुख ने टेलीग्राम पर बताया था कि यूक्रेनी बमबारी में पांच लोग मारे गए और 19 घायल हुए हैं।
अलजजीरा के मुताबिक, रूस की तरफ से बढ़ते हमलों को देखते हुए बेलगोरोद के गवर्नर ने इलाके से सभी बच्चों को निकालने का आदेश दिया है। वहीं रूस की तरफ से यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं। कीव में रूस के मिसाइल अटैक में 11 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई।