Tulsi Summer Care Tips: तपती धूप में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए करें ये उपाय…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 1, 2023

Tulsi Care Tips: तुलसी का पौधा यदि सूखता है तो मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं। आपके परिवार में झगड़े बढ़ने लगते हैं और अचानक से पैसों की कमी महसूस होने लगती है। गर्मी के इस मौसम में तुलसी को धूप से बचाने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से उपाय। इन उपायों से आपको अपनी तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं।

तुलसी की कैसे करें देखभाल: आपके घर की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए तुलसी के पौधे का हरा-भरा रहना बहुत जरूरी है। जिस घर में तुलसी का पौधा सूखने लगता है उस घर की सुख शांति भंग हो जाती है और आर्थिक तंगी भी बढ़ने लगती है। परिवार के लोगों के आपसी संबंधों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस वक्‍त जो मौसम है यानी कि भीषण गर्मी और तेज धूप, ऐसे में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए आज हम आपको तुलसी की देखभाल के कुछ टिप्‍स बता रहे हैं। इन उपायों से आपको तुलसी का पौधा हरा भरा रखने में जरूर मदद मिलेगी।

तुलसी को धूप से ऐसे बचाएं

तुलसी को धूप से ऐसे बचाएं

तेज धूप में तुलसी के पौधे को झुलसने से बचाने के लिए उस पर लाल रंग की चुनरी या फिर लाल रंग का सूती कपड़ा ओढ़ा दें। आप चाहें तो तुलसी को सीधी धूप से बचाने के लिए उस पर हल्‍का मलमल का कपड़ा डाल दें। चाहें तो इसका स्‍थान कुछ दिनों के लिए बदल सकते हैं। तुलसी का गमला ऐसे स्‍थान पर रख दें तो कुछ देर लिए धूप छांव रहती हो। ध्यान रखें कि तुलसी का स्‍थान बदलने में उसकी दिशा न बदले। तुलसी का पौधा सदैव उत्‍तर या फिर पूर्व दिशा में ही रहना चाहिए।

तुलसी के पौधे में कच्‍चा दूध डालें

तुलसी के पौधे में कच्‍चा दूध डालें

तुलसी के पौधे में नमी बनी रहे इसके लिए सप्‍ताह में कम से कम एक बार तुलसी की जड़ में कच्‍चा दूध डालना चाहिए। ध्‍यान रहे कि कच्‍चे दूध में पानी मिलाकर ही तुलसी के जड़ में डालें, वरना फंगस लग सकता है। गुरुवार के दिन ऐसा करना शुभ माना जाता है। इसके साथ आप चाहें तो तुलसी का पौधा गमले में लगाते समय उसमें सबसे नीचे नारियल के रेशे रख दें। उसके ऊपर मिट्टी डालें और फिर तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा करने से भी तुलसी को धूप में पर्याप्‍त नमी बनी रहती है।

तुलसी की मंजरी हटा दें

तुलसी की मंजरी हटा दें

तुलसी पर जब मंजरी आने लगे तो उसे हटाते चलें। वरना तुलसी की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती है। तुलसी की मंजरी को हटाकर भगवान विष्‍णु के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा करने से भगवान विष्‍णु प्रसन्‍न होंगे और आपकी तुलसी भी तेजी से बढ़ेगी। इसका प्रयोग आप बीज की तरह भी कर सकते हैं। मंजरी को सुखाकर गीली मिट्टी में डाल दें तो उससे तुलसी के नए पौधे निकल आएंगे।

तुलसी में ऐसे डालें खाद

तुलसी में ऐसे डालें खाद

तुलसी के पौधे के लिए गाय के गोबर की खाद सबसे सही और उपयोगी होती है। तुलसी में गोबर की खाद ऐसे ही सीधे न डाल दें। ऐसा करने पौधे में फंगस लग सकता है। इसके लिए गोबर की खाद को ठीक से सुखा लें और फिर इसे मिट्टी के साथ मिलाकर तुलसी के पौधे में डालें। ऐसा करने से आपके पौधे को जरूरी पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में प्राप्‍त होंगे।