आयोजन समिति नें कोरबावासियों से अपील की है कि यहां 05 जून को संध्या 05 बजे अधिक से अधिक संख्या में जरूर पहुंचे और पुण्य लाभ प्राप्त करें। अभूतपूर्व भीड़ के साथ मिट्टी लेकर नवनिर्मित राम मंदिर तक पैदल यात्रा होगी और इस बीच ढोल नगाड़ो के साथ श्रीराम के नारों से यात्रा गुंजायमान होती रहेगी।