
गुरुकुल के 12 बच्चे स्टेशन में लावारिस मिले: सभी 8 से 15 साल के; CWC बोली- जांच के बाद पैरेंट्स को ही सौंपेंगे…
दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में हैदराबाद स्थित बालाजी गुरुकुल के 12 बच्चे लावारिस हालत में मिले हैं। इनमें असम, नगालैंड और छत्तीसगढ़ के बच्चे शामिल हैं। सभी की उम्र 8 से 15 साल के बीच है। इन बच्चों को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में हैदराबाद…