कोरबा में ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराई कार: शराब के नशे में थे कार सवार युवक; हादसे के बाद गाड़ी छोड़ हुए फरार…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 31, 2024

कोरबा// कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही पलट गई। हादसे के दौरान कार में दो युवक सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। वहीं हादसे के बाद कार को छोड़ मौके से फरार हो गए। हादसा मानिकपुर चौकी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक शराब के नशे में बुरी तरह से धुत थे और दूसरी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार दुर्ग पासिंग है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गया। घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़ ने इस हादसे को अपने मोबाइल पर कैद करते नजर आए।

डिवाइडर से टकराते हुए तीन बार पलटी मारी कार

स्थानीय लोगों की मानें तो कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। कार में दो लोग सवार थे जो घंटाघर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे थे। अचानक से कार अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर से टकराते हुए तीन बार पलट गई। किसी तरह कार चालक और उसमें बैठे एक युवक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस हादसे के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

कार के आग जा रहे थे दो बाइक सवार और एक कार

बताया जा रहा है कि कार के सामने दो बाइक सवारी युवक भी थे। वही उसके आगे एक और कार था। अगर डिवाइडर से नहीं टकराता तो शायद वह हादसे का शिकार हो सकते थे। सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल इस मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।