
7900 लीटर नकली घी जब्त: प्रशासन की संयुक्त टीम ने मारा छापा, मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जलाने में होना था इस्तेमाल..
सरगुजा// अंबिकापुर के बाबूपार स्थित एक मकान में शुक्रवार दोपहर प्रशासन और खाद्य एवं औषधि संरक्षण की संयुक्त टीम ने छापा मारकर करीब 7900 लीटर नकली घी जब्त किया है। ये नकली घी वनस्पति तेल, सोयाबीन तेल और एसेंस डालकर तैयार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि नकली घी को मंदिरों में…