छात्रा की मौत पर हंगामा, स्टूडेंट्स ने जड़ा ताला: बिलासपुर में ABVP और छात्र-छात्राओं ने GGU घेरा, कहा-जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 5, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) की छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को ABVP के पदाधिकारियों के साथ छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया और काम ठप कर दिया। छात्रों ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

छात्र नेताओं का कहना था कि हॉस्टल में रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा घटना की रात बिना अनुमति के बाहर थी। इसके बाद भी हॉस्टल वार्डन ने एक्शन नहीं लिया। समय रहते प्रशासन कार्रवाई करता तो यह हादसा नहीं होता और छात्रा की जान बच जाती।

छात्रा की मौत पर हॉस्टल की सुरक्षा पर उठाए सवाल।

छात्रा की मौत पर हॉस्टल की सुरक्षा पर उठाए सवाल।

यूनिवर्सिटी के अफसर नहीं मिले तो भड़के छात्र नेता

दरअसल, छात्र नेता जब अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे, तब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों ने उनसे मिलने से मना कर दिया। उनका कहना था कि कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल दिल्ली दौरे पर हैं। उनके आने के बाद ही बात होगी।

यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में मचाया हंगामा।

यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में मचाया हंगामा।

उनकी बातों को सुनकर छात्र नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए। कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन से बाहर कर ताला जड़ दिया और हंगामा करने लगे। प्रदर्शन के दौरान ABVP के विभाग संयोजक आयुष तिवारी, यूनवर्सिटी के अध्यक्ष आराध्य तिवारी, संगठन मंत्री शशांक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रजिस्ट्रार, हॉस्टल अधीक्षक और वार्डन को सस्पेंड करने की मांग

ABVP ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से इस घटना के लिए संस्था प्रमुख होने के नाते रजिस्ट्रार, हॉस्टल अधीक्षक, वार्डन और मेट्रेर्न को दोषी मानते हुए सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

वहीं, मृतक छात्रा के परिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स का छात्र बीमा कराया जाए और नियमों के नाम पर हॉस्टल में हो रहे तानाशाी को खत्म कर हॉस्टल की सुविधाओं में सुधार की जाए।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी इंजीनियरिंग छात्रा।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी इंजीनियरिंग छात्रा।

UP की रहने वाली थी छात्रा, सड़क हादसे में हुई थी मौत

करीब पंद्रह दिन पहले बिलासपुर-रतनपुर एनएच 130 पर कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी के पास तड़के चार बजे हाइवा की चपेट में आने से इंजीनियरिंग की छात्रा की मौत हो गई थी। छात्रा शैलजा सिंह उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

वह आंध्रप्रदेश के चौड़ाबरन निवासी शेल्फर शेट्टी (23) के साथ घूमने निकली थी, तभी ये हादसा हो गया।