
करंट से बाघ की मौत, शिकारियों ने चुपचाप दफनाया:वन विभाग ने कब्र खोदकर निकाली लाश, अंग निकालकर जांच के लिए भेजा; 5 आरोपी गिरफ्तार…
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में करंट लगने से एक बाघ की मौत हो गई। जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में बाघ आ गया। इधर घटना को छिपाने के लिए शिकारियों ने शव को दफना भी दिया। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…