कोरबा में SECL के कोल स्टॉक में लगी आग: प्राइवेट साइडिंग के स्टॉक में लगातार आग लगने की घटना; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 27, 2024
कोरबा// कोरबा जिले के SECL मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग के कोल स्टॉक में फिर से भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री के पास एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग में भीषण आग लग गई। सुबह कोयले की ढेर में आग लगा देखकर तुरंत कर्मचारियों ने प्रबंधन और दमकलकर्मियों को सूचना दी।
SECL मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग के कोल स्टॉक में फिर से भीषण आग लग गई।
कोयले के ढेर में लगी भीषण आग
कोयले की ढेर में भीषण आग लगी हुई थी और पूरे एरिया में धुआं फैला हुआ था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 5 घंटे के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से कोयला ठंडा हो जाए, इसलिए एहतियातन मौके पर दमकलकर्मी मौजूद हैं।
आग लगने की वजह की जांच जारी
कर्मचारियों ने बताया कि यहां भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक रखा गया था। कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोड कोयला एडजस्टमेंट कर डंप किया गया था। घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने की वजह की जांच जारी है।
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
कुछ दिनों पहले भी यहां लगी थी आग
इसी कोल स्टॉक में आग लगने की ये दूसरी घटना है। सूचना पर RPF भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। यहां पास में ही रेलवे स्टेशन है, जहां मालगाड़ी से कोयला परिवहन किया जाता है। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी घटना घट सकती थी। यहां लगातार यात्री ट्रेनें भी चलती हैं।
इसी कोल स्टॉक से कुछ दिनों पहले मानिकपुर चौकी पुलिस ने कोयले से भरा ट्रक पकड़ा था और दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी।