मेरी पत्नी से क्यों बात करते हो बोलकर पीटा: रायपुर में पड़ोसी ने बांस के डंडे से किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती, FIR दर्ज…

रायपुर// रायपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी से बात करने को लेकर दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित युवक आरोपी के पड़ोस में ही रहता है। इस मारपीट के बाद घायल युवक को मोहल्ले वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पीड़ित की पत्नी डिगेश्वरी निषाद ने तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज करवाया कि शिव मंदिर चौक लाभांडी में रहती है। उसके पति तामेश्वर निषाद ड्राइवर हैं। शुक्रवार की सुबह साढ़े 6 बजे के करीब पड़ोस में रहने वाला पोषण निषाद ने उनके पति को तुम मेरी मेरी पत्नी से क्यों बातचीत करते हो कहते हुए गाली-गलौज की।
आरोपी ने बांस के डंडे से पीटा
पीड़ित की पत्नी बताया कि आरोपी ने अपने पास रखे बांस के डंडे से उसके पति पर हमला कर दिया। तामेश्वर निषाद के बांए हाथ की उंगली और कलाई के पास चोट आई है। पीड़ित को आसपास मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। तेलीबांधा पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।