
रायपुर में युवक को अगवा किया, कपड़े उतारकर पीटा, VIDEO:बदमाश बोला- 50 हजार चाहिए वरना गला काट दूंगा; गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित..
रायपुर// रायपुर में एक युवक के अपहरण का वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश उसके कपड़े उतारकर मारपीट करता नजर आ रहा है। बदमाश युवक को धमकाते हुए बोल रहा है कि 50 हजार चाहिए, वरना तेरा गला काट दूंगा। पीड़ित युवक बिना कपड़ों के बिस्तर पर बैठा नजर आ रहा है। मामला आमानाका थाना…