कोयला व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने मारपीट का लगाया आरोप…

Last Updated on 5 hours by City Hot News | Published: March 15, 2025

कोरबा/ कोरबा में होली के दिन कोयला व्यवसायी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना रजगामार चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर की है।

खरमोरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अनिल यादव होली के दिन अपने दोस्तों के साथ रजगामार गए थे। प्रेमनगर इलाके में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं है। उन्होंने अर्पित, अभिषेक, अंजू और यश दास नामक युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिवार को आशंका है कि आंतरिक चोटों के कारण अनिल की मौत हुई है।

मृतक अनिल यादव के घर के बाहर इकट्ठे हुए लोग

मृतक अनिल यादव के घर के बाहर इकट्ठे हुए लोग

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

अनिल यादव दो बच्चों के पिता थे। उनकी मौत से परिवार में मातम छा गया है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मृतक अनिल यादव

मृतक अनिल यादव

जांच में जुटी पुलिस

रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।