10वीं के छात्र ने छोटे भाई को मार डाला:बालोद में स्कूल के बाहर पत्थर से कुचला सिर, फिर गले में घुसेड़ दी रॉड

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 1, 2024

बालोद// छत्तीसगढ़ के बालोद में चौथी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। उसके सिर को पत्थर से कुचलकर गले में रॉड घुसा दी गई। बच्चे का शव बुधवार देर शाम स्कूल के पीछे मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के ही 14 साल के चचेरे भाई को पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, अर्जुंदा क्षेत्र के चीचा गांव निवासी तोरण लाल साहू (10) पुत्र केमन साहू गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ता था। वह रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल गया, लेकिन मध्याह्न भोजन के बाद शौच के लिए बाहर गया था।इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।

अर्जुंदा पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव।

अर्जुंदा पुलिस ने बरामद किया बच्चे का शव।

क्लास में मिला बच्चे का बैग

बताया जा रहा है कि जब स्वीपर स्कूल बंद करने गया, तब तोरण का बैग क्लास में पड़ा देखा। इसकी जानकारी स्वीपर ने उसके घरवालों को दी। तोरण दोपहर करीब 1 बजे से स्कूल से निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले।

निर्माणाधीन कमरे में मिला शव

तलाश के दौरान देर शाम तोरण का शव स्कूल कैंपस से लगे गौठान के निर्माणाधीन भवन में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने हत्यारे को पकड़ने की मांग करते हुए शव ले जाने से रोक दिया। किसी तरह से अफसरों ने समझाया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मासूम की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल

मासूम की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल

हत्या के बाद भाग निकला था आरोपी भाई

पुलिस पूछताछ में पता चला कि केमन साहू का उसके बड़े भाई से विवाद है। इसे लेकर कोविड के दौरान दोनों परिवारों में कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से मारपीट भी हुई थी। इसके बाद पुलिस बड़े भाई के परिवार तक पहुंची तो पता चला कि 14 साल का उनका बेटा गायब है।

गाली दी तो मार डाला

पुलिस ने आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि नाबालिग आरोपी चीचा गांव में ही घूमता हुआ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने तलाश कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तोरण और उसके बीच झगड़ा हुआ। तोरण ने गाली दी तो उसने हत्या कर दी।

स्कूल कैंपस के पास बच्चे की लाश मिली।

स्कूल कैंपस के पास बच्चे की लाश मिली।

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मौके पर पहुंचे।

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मौके पर पहुंचे।