जवान के गाने नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर रिलीज:एक बार फिर अपना सिग्नेचर स्टेप करते दिखे शाहरुख, 7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के नए गाने नॉट रमैया वस्तावैया का टीजर रिलीज हो गया है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर शेयर किया है। इस गाने के टाइटल- नॉट रमैया वस्तावैया में 1955 में रिलीज हुई फिल्म श्री 420 के गाने रमैया वस्तावैया का रेफरेंस है। इस गाने में शाहरुख…