LIVEऑस्ट्रेलिया में युद्धाभ्यास के दौरान US मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश:इसमें 20 अमेरिकी सैनिक सवार थे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 27, 2023

(CHHATISGARH)\

अमेरिकी विमानों की फाइल फोटोPauseUnmute

Loaded: 22.41%

ऑस्ट्रेलिया में युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी मिलिट्री का वी-22 ऑस्प्रे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें 20 सैनिक सवार बताए गए हैं। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 सैनिकों को बचाया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर है।

हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर डार्विन शहर के तिवि आईलैंड के तट पर हुआ। मिलिट्री एक्सरसाइज में फिलिपींस और इंडोनेशिया भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स यानी ADF ने बताया कि इस पल हम सिर्फ सैनिकों को बचाने पर ध्यान दे रहे हैं। डारविन एयरपोर्ट से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए केयर फ्लाइट जेट रवाना हो चुके हैं। वहीं, रोयल डार्विन हॉस्पिटल में सैनिकों के इलाज की तैयारियां की जा रही हैं।

युद्धाभ्यास को रोका गया
ये अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है। इस युद्धाभ्यास में 150 अमेरिकी सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस फोर्स के मुताबिक क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सभी सैनिक अमेरिकी थे। हादसे की वजह से युद्धाभ्यास को रोक दिया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज इस घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। हालांकि, अभी इसे टाल दिया गया है।

युद्धाभ्यास के दौरान एक महीने में दूसरा बड़ा हादसा
युद्धाभ्यास के दौरान ये दूसरा बड़ा हादसा है जिसमें सैनिकों ने जान गंवाई है। इससे पहले 29 जुलाई को अमेरिका के साथ किए जा रहे युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलियाई मिलिट्री का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। MRH-900 ताइपान हेलिकॉप्टर हेमिलटन आईलैंड के पास क्रैश हो गया इसमें चार सैनिकों की मौत हो गई थी।

तस्वीर 29 जुलाई के हादसे में मारे गए 4 में से तीन सैनिकों कोर्पोरल अलेक्स नैग्स, लेफ्टिनेंट मैक्सवेल नुगेट और वॉरंट ऑफिसर जोस्फ लेकॉक की है।

तस्वीर 29 जुलाई के हादसे में मारे गए 4 में से तीन सैनिकों कोर्पोरल अलेक्स नैग्स, लेफ्टिनेंट मैक्सवेल नुगेट और वॉरंट ऑफिसर जोस्फ लेकॉक की है।

खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है…

हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
अमेरिका के केंटकी में 2 मिलिट्री हेलिकॉप्टर टकराए:9 लोगों की मौत, ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ हादसा

अमेरिका के केंटकी में दो हेलीकॉप्टर टकराने के बद लगी आग को बुझाते हुए।

अमेरिका के केंटकी में दो हेलीकॉप्टर टकराने के बद लगी आग को बुझाते हुए।

अमेरिका के केंटकी में बुधवार रात दो मिलिट्री हेलिकॉप्टर टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 9 लोग मारे गए। देर रात अमेरिकी अफसरों ने इसकी पुष्टि कर दी।

हादसा केंटकी के ट्रिग काउंटी में फोर्ट कैंपबेल मिलिट्री बेस के पास हुआ। मिलिट्री अफसर ने बताया कि दो HH60 ब्लैकहॉक रूटीन मिलिट्री ट्रेनिंग पर थे। केंटकी के गवर्नर ने कहा कि यह बुरी खबर है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अमेरिकन आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश… देखें VIDEO:पायलट समेत 2 की मौत, जमीन पर गिरते ही हेलिकॉप्टर में लगी आग

अमेरिका के अलबामा में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर अलबामा-टेनेसी बॉर्डर के पास हाईवे 53 पर हंट्सविल शहर से करीब 10 मील की दूरी पर क्रैश हुआ।जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर था जो रूटीन ट्रेनिंग पर था। मैडिसन के पुलिस अधिकारियों को अमेरिकी समय के मुताबिक करीब 3 बजे 911 पर हादसे की सूचना मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें..