भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ा:पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया

(CHHATISGARH)\

भारतीय मेंस रीले टीम ने सेमीफाइनल हीट में 2 मिनट 59.05 सेकंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़
भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इवेंट की हीट में 2 मिनट 59.05 सेकंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही 9 टीमों के बीच हुई हीट में भारतीय टीम ने फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। मेंस 4×400 मीटर रिले का फाइनल आज यानी 27 अगस्त को देर रात 1 बजे खेला जाएगा।
टीम ने एशियन से साथ ही नेशनल रिकाॅर्ड भी तोड़ा। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 नेशनल रिकाॅर्ड बनाया था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है।
पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था
मेंस की 4×400 मीटर रिले में भारतीय टीम ने एशियन रिकॉर्ड के साथ-साथ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। पिछले एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का का था जो जापान ने पिछले साल ओरेगॉन में बनाया था। वहीं पिछला नेशनल रिकॉर्ड टोक्यो ओलिंपिक 2020 में बना था जो 3:00.25 सेकेंड का था।
अमेरिका पहले स्थान पर रहा
मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय टीम ने शनिवार को हंगरी के बुडापेस्ट में नौ टीमों के बीच में दूसरा स्थान हासिल किया। USA 2:58.47 सेकेंड के समय के साथ पहले स्थान पर रहा।
तीन भारतीय जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे
भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मेंस के जेवलिन थ्रो फाइनल में हमवतन मनु डीपी और किशोर जेना के साथ एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया था, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है।
चैम्पियनशिप में भारत के नाम केवल दो मेडल
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत 1983 से हुई। भारतीय एथलीटों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अब तक केवल दो मेडल जीते हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज पेरिस 2003 में विमेंस लॉन्ग जंप में ब्राॅन्ज मेडल के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। पिछले साल नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था। अब तक चैंपियनशिप में किसी भारतीय ने गोल्ड नहीं जीता है।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
शटलर एचएस प्रणय वर्ल्ड चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल हारे

भारत के शटलर एचएस प्रणय वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाए। उन्हें मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुन्लावुत वितिसार्न ने हरा दिया। प्रणय ने पहला गेम 21-18 के अंतर से जीत लिया था, लेकिन आखिरी 2 गेम में वितिसार्न ने 13-21, 14-21 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
IBSA वर्ल्ड गेम्स 2023…ब्लाइंड क्रिकेट फाइनल:भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड जीता

भारत की विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर गोल्ड मेडल जीता।