पाकिस्तान में वैन पुल से गिरी, 6 की मौत:मृतकों में 2 महिलाएं, 5 लोग घायल
Last Updated on 1 year by CITY REPORTER | Published: August 27, 2023
पाकिस्तान//
घायलों को मनसेहरा के किंग अब्दुल्ला टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान के मनसेहरा में एक वैन पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 2 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू 1122 के जिला आपातकालीन अधिकारी हफीजुर रहमान ने बताया कि वैन मानसेहरा के हाथीमेरा इलाके से गुजर रही थी। तभी एक पुल पर ड्राइवर ने वैन पर कंट्रोल खो दिया। वैन में करीब 13 लोग सवार थे।
हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को मनसेहरा के किंग अब्दुल्ला टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिवार को खबर दे दी गई है। जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे।
इस महीने के शुरुआत में संगर इलाके में मनसेहरा-नारन-जलखड रोड पर एक कार पलट गई थी। हादसे में एक ही परिवार के 21 लोग घायल हो गए थे। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, वैन में सवार परिवार पेशावर से कघन घाटी जा रहा था। एक मोड़ पर ड्राइवर ने वाहन पर कंट्रोल खो दिया।
इससे जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़िए…
पाकिस्तान में 900 फीट ऊंचाई पर 8 लोग फंसे, केबल कार में 6 स्कूली बच्चे भी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में 8 लोग 900 फीट ऊंचाई पर एक केबल कार में फंसे गए थे। इनमें 6 स्कूली बच्चे थे, जिनमें से दो बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया है। केबल कार में फंसे बच्चे रोज की तरह स्कूल जा रहे थे। इसके अलावा दो टीचर भी हैं। नीचे गहरी नदी है, जो बारिश की वजह से उफान पर है।