चौकीदार के घर से अलमारी का लॉक तोड़कर सोने के जेवर चोरी…नाइट ड्यूटी से लौटकर सो रहा था..चोर गिरफ्तार..

Last Updated on 2 hours by City Hot News | Published: February 4, 2025

रायपुर// रायपुर में एक चौकीदार के घर से सोने के जेवर चोरी हो गए। वारदात के दौरान चौकीदार नाइट ड्यूटी से वापस आकर घर पर सो रहा था। इस दौरान चोर ने दरवाजे की कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर गहने पार कर दिए। मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

आजाद चौक थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, निपुर तांडी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वो रामकुंड में रहती है। उसका पति 20 जनवरी को एक दुकान में नाइट ड्यूटी कर वापस घर लौटा। उसके घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर चले गए। दोपहर 1 बजे वह घर वापस आईं तो पति के कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। पड़ोस के कमरे की अलमारी टूटी थी।

घर से सोने के गहने गायब

अलमारी में रखे हुए सोने का झुमका और सोने का सिक्का गायब था। जिसे कोई चोर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया था। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ और जांच की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपा मोहित ध्रुव को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने गहने भी बरामद कर लिए हैं।