फ्रेंच ओपन में सबालेंका उलटफेर की शिकार: मुचोवा पहली बार फाइनल में ; वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज- जोकोविच सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे…
पेरिस// फ्रेंच ओपन में उलट-फेर का सिलसिला सेमीफाइनल में जारी रहा। विमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल गैरवरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा ने आर्याना सबालेंका को हराकर फाइनल में पहुंची हैं। वहीं मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकाविच सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे। मुचोवा पहली बार किसी के ग्रैंड स्लैम के फाइनल…