फ्रेंच ओपन में सबालेंका उलटफेर की शिकार: मुचोवा पहली बार फाइनल में ; वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज- जोकोविच सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: June 9, 2023
पेरिस// फ्रेंच ओपन में उलट-फेर का सिलसिला सेमीफाइनल में जारी रहा। विमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल गैरवरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा ने आर्याना सबालेंका को हराकर फाइनल में पहुंची हैं। वहीं मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकाविच सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे।
मुचोवा पहली बार किसी के ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची
मुचोवा पहली बार किसी के ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचना उनका किसी भी ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन की विजेता रही सबालेंका, मुचोवा के खिलाफ पहला सेट हार गई थीं।
हालांकि, अगला सेट उन्होंने 7-6 से जीत लिया। सबालेंका तीसरे सेट में 5 गेम से आगे नहीं बढ़ पाईं। वहीं, मुचोवा ने लगातार 4 गेम जीत कर तीसरा सेट अपने नाम किया। मुचोवा का सबालेंका के खिलाफ अंतिम स्कोर 7-6, 6-7, 7-5 रहा।
करोलिना मुचोवा ने आर्याना सबालेंका को 7-6, 6-7, 7-5 से हराया।
मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और जोकोविच के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला
मेंस सिंगल्स में 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 36 साल के सर्बिया के नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में आज स्पेन के 20 साल के युवा सितारे कार्लोस अल्कारेज से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। अल्कारेज दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं जबकि जोकोविच फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। अल्कारेज यदि फाइनल में पहुंचेंगे तो नंबर की कुर्सी कायम रखेंगे और अगर जोकोविच फाइनल जीतेंगे तो फिर से नंबर एक हो जाएंगे।
टेनिस के बिग थ्री में शामिल स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर खेल से संन्यास ले चुके हैं और यहां की लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल चोट के कारण इस बार हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में तीसरे दिग्गज जोकोविच के लिए रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है। जोकोविच यहां 2016 और 2021 में खिताब जीत चुके हैं।