Rahu Ke Upay: कुंडली से राहु दोष दूर करने के लिए सोमवार और शनिवार को करें ये उपाय…

Rahu Ke Upay Kis Din Kare: कुंडली में राहु दोष होने पर व्यक्ति को अपने जीवन में कई प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। धन के मामले में भी तंगी बनी रहती है और साथ ही सेहत से संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं। राहु का दोष होने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वैवाहिक जीवन में कड़वाहट बढ़ने लगती है। राहु को छाया ग्रह माना जाता है और कुंडली में राहु की छाया होने पर आपके जीपन में अचानक से समस्याएं बढ़ने लगती हैं। राहु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए सोमवार और शनिवार का दिन सबसे असरदार माना जाता है। इन दोनों दिनों में राहु से जुड़े उपाय आजमाने से जल्द लाभ होता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये खास उपाय।
ज्योतिष में राहु को बहुत ही क्रूर ग्रह माना गया है और यह एक छाया ग्रह है। जिसकी कुंडली पर भी राहु की छाया पड़ती है उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। कुंडली में राहु दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में अशुभ घटनाएं होने लगती हैं। डरावने सपने आजे हैं और शरीर में कमजोरी व आलस्य रहता है। राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ खास उपाय जिनको करने से आपको लाभ होगा।
सोमवार और शनिवार को करें यह उपाय

कुंडली में राहु की अशुभ दशा को दूर करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें। सुबह स्नान करने के बाद ऊं रां राहवे नम: मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायी और असरदार माना जाता है। इस उपाय को करने से भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है।
बुधवार को करें यह उपाय

कुंडली में राहु का दोष हो तो बुधवार के दिन से आरंभ करके 7 दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु के दोष में राहत मिलती है और अशुभ दशा समाप्त होती है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग राहु के दोष से परेशान हैं उन्हें सच्चे मन से भगवान शिव की भक्ति करनी चाहिए। शिव कृपा से राहु के दोष में आराम मिलता है।
इस रंग के वस्त्र अधिक पहनें

जो लोग राहु के दोष से परेशान हैं उन्हें अधिक से अधिक नीले वस्त्र पहनने चाहिए। ऐसे लोगों को शराब और मांस का एकदम त्याग कर देना चाहिए। राहु के दोष से पीड़ित लोगों को अधिक से अधिक सात्विकता का पालना करना चाहिए। राहु के दोष में शिव साहित्य, शिवपुराण आदि का पाठ करने से विशेष लाभ होता है।
शनिवार को करें यह टोटका

शनिवार को तांबे के एक लोटे में जल, कुशा और दूर्वा डालकर रख लें। स्नान करने के बाद इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें। ऐसा करने से राहु दोष समाप्त होते हैं। इस उपाय को लगातार 7 शनिवार तक करने से विशेष लाभ मिलता है।
शनिवार को करें इन वस्तुओं सेवन

शनिवार के दिन काले तिल से बनी वस्तुओं का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए। काले तिल से बने गुलगुले, मीठी रोटी, मीठा चूरमा में कोई एक चीज जरूर खानी चाहिए। ऐसा करने से राहु के दोष में राहत मिलती है और यह उपाय शनिदोष के लिए भी असरदार है।