रोनाल्डो को एक साल के मिलते हैं 1730 करोड़, इंटर मियामी में मेसी को कितनी मिलेगी सैलरी?

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 9, 2023

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अब इंटर मियामी क्लब के लिए खेलेंगे। 35 साल के मेसी का इसी महीने फ्रेंच क्लब पीएसजी के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। 

  • मेसी ने किया पीएसजी छोड़ने का फैसला2/11मेसी ने किया पीएसजी छोड़ने का फैसलालियोनेल मेसी ने पिछले महीने ही फ्रेंच क्लब पीएसजी को छोड़ने का फैसला कर लिया था। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने क्लब के लिए अपना आखिरी मैच खेला। 
  • इंटर मियामी से जुड़े3/11इंटर मियामी से जुड़ेअब 35 साल के लियोनेल मेसी अमेरिकी क्लब इंटर मियामी से जुड़ेंगे। 
  • एमएसएल है लीग का नाम4/11एमएसएल है लीग का नामलियोनेल मेसी जिस लीग में खेलेंगे उसका नाम मेजर सॉकर लीग यानी एमएसएल है।
  • https://dealspakki.com/amazon_wdt_paapi.htm?host=nbt&platform=desktop&pagetype=photoshow
  • बार्सिलोना जाने चाहते थे मेसी5/11बार्सिलोना जाने चाहते थे मेसीमेसी ने साफ किया है कि वह बार्सिलोना जाना चाहते थे। लेकिन जिस तरह उन्हें 2021 में क्लब छोड़ना पड़ा था इसलिए उन्होंने मियामी जाने का फैसला किया। 
  • सउदी अरब से भी था ऑफर6/11सउदी अरब से भी था ऑफरमेसी को सउदी अरब के क्लब अल हिलाल से भी खेलने का ऑफर मिला था।
     
  • इंटर मियामी से कितनी मिलेगी सैलरी?7/11इंटर मियामी से कितनी मिलेगी सैलरी?रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल इंटर मियामी से लियोनेल मेसी को करीब 445 करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • एप्पल और एडिडास के साथ डील भी8/11एप्पल और एडिडास के साथ डील भीमेसी के ऑफर में एप्पल और एडिडास के साथ डील भी शामिल है। ऐसे में उनकी कमाई और बढ़ सकती है।
  • रोनाल्डो की क्या है सैलरी?9/11रोनाल्डो की क्या है सैलरी?लियोनेल मेसी के सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी माने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सउदी अरब के क्लब अल नासर से हर साल सैलरी के रूप में 1730 करोड़ रुपये मिलते हैं। 
  • 2004 में किया था सीनियर डेब्यू10/112004 में किया था सीनियर डेब्यू13 साल की उम्र में बार्सिलोना ने मेसी को साइन किया था। 2004 में उन्होंने क्लब के लिए सीनियर डेब्यू किया।
  • मेसी का रिकॉर्ड11/11मेसी का रिकॉर्डलियोनेल मेसी ने अभी तक अपने करियर में 806 गोल किए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 7 बार बैलेन डी ओर भी जीता है।