मां देश की वित्त मंत्री, बेटी पत्रकार, JNU में पति से हुई थी पहली मुलाकात, निर्मला सीतारमण के परिवार में और कौन-कौन?

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 9, 2023

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Parakala Vangamayi) और प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। देश की वित्त मंत्री की बेटी की शादी बेहद सादगी और बिना किसी तामझाम के हुई। इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शादी के इस वीडियो में कोई वीवीआईपी, राजनेता या मंत्री नहीं दिखें। शादी बेंगलुरु स्थित घर में साधारण तरीके से हुई, जिसमें घर के लोग और करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए। पारंपरिक तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परकला और प्रतीक की शादी हुई। वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद बेटी के पीछे खड़े होकर रीति -रिवाजों को पूरा करवा रही थीं। वित्त मंत्री की बेटी की सादगी भरे शादी समारोह की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेता और देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाली वित्त मंत्री की बेटी लाइम लाइट से दूर रहती हैं।

​कौन हैं परकला वांगमयी​

​कौन हैं परकला वांगमयी​

परकला वांगमयी देश की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी हैं। 20 मई 1991 को परकला का जन्म चेन्नई में हुआ। परकला ने अंग्रेजी में बैंचलर ऑफ आर्ट्स और मास्टर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के मैसाचुसेट्स के बोस्टन में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। मैंगजीन और फोटो जर्नलिज्म में रुचि रखने वाली परकाल को किताबों का बहुत शौक है। वो लिखने-पढ़ने में अपना अधिकांश वक्त बिताती है। परकला एक जानी-मानी पत्रकार हैं। वो द हिंदू, लाइव मिंट और द वॉइस ऑफ फैशन जैसी मीडिया कंपनियों में काम कर चुकी हैं।

​क्या करते हैं वित्तं मंत्री के दामाद​

​क्या करते हैं वित्तं मंत्री के दामाद​

परकला वांगमयी के दामाद की बात करें तो वो साल 2014 से पीएमओ ( Prime Minister’s Office) के साथ काम कर रहे हैं। दोशी गुजरात के रहने वाले हैं। उनकी तैनाती पीएमओ में स्पेशल ऑफिसर के तौर पर हुई है। साल 2014 से, जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनें तब से दिल्ली में पोस्टेड हैं। साल 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक मिला और उन्हें OSD बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रेटजी का काम देखते हैं। उन्होंने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रैजुएट हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे।

​कौन हैं निर्मला सीतारमण के पति​

​कौन हैं निर्मला सीतारमण के पति​


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर (Parakala Prabhakar) भी काफी लो प्रोफाइल हैं। वे एक जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। वो कम्युनिकेशंस सलाहकार भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 से लेकर 2018 तक आंध्र प्रदेश सरकार के साथ भी काम कर चुके हैं।

​निर्मला सीतारमण के परिवार में कौन-कौन

​निर्मला सीतारमण के परिवार में कौन-कौन

18 अगस्त 1959 में मदुरई के ब्राह्मण परिवार में जन्मीं निर्मला सीतारमण के पिता रेलवे में काम करते थे औऱ मां हाउसवाइफ थीं । तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने के बाद वो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एम फिल के लिए गईं। वहीं उनकी मुलाकात परकाला प्रभाकर से हुई थी। इसके बाद साल 1986 में दोनों ने शादी कर ली।

​ससुराल में कौन-कौन

​ससुराल में कौन-कौन

निर्मला सीतारमण का सुसराल राजनीति से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सास आंध्र प्रदेश में विधायक रह चुकी हैं। उनके ससुर परकला शेषावतारम कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके थे। बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर प्रजा राज्यम पार्टी ज्वाइन कर ली थी।