अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत: कार की अज्ञात वाहन से टक्कर, एक की मौत, 2 घायल;दूसरी दुर्घटना में CAF जवान की गई जान…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 8, 2023
कांकेर// कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में CAF (Chhattisgarh Armed Force) के जवान समेत 2 लोगो की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
पहली घटना बुधवार देर रात लखनपुरी के पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव निवासी कार सवार 3 युवक चारामा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। यहां से वापस लौटते समय उनकी तेज रफ्तार कार की टक्कर सामने चल रहे अज्ञात वाहन से हो गई। घटना में कार सवार राहुल यादव (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत।
गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को चारामा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, एक युवक की मौत, 2 घायल।
CAF जवान की भी मौत
दूसरी घटना चारामा थाना क्षेत्र के ही बड़े गोरी गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) का जवान श्रवण नरेटी किसी काम से चारामा गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जवान सीएएफ की 11वीं बटालियन में पदस्थ था और कांकेर जेल में तैनात था। चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि दोनों ही हादसों में पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात दोनों वाहनों के ड्राइवरों की तलाश जारी है।