
हाथी से घबराया ड्राइवर, रफ्तार बढ़ाने से पलटी कार: टोचन कर ले जाते वक्त गाड़ी में लगी आग, मामला लग रहा संदिग्ध…
कोरबा// कोरबा से चिरमिरी जाते समय कार सवार का सामना हाथी से हो गया। अपनी जान बचाने चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान सलाईगोट खदान मार्ग में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार टोचन कर ले जाते समय अचानक आग लग गई, जिससे कार जलकर राख हो गई। हादसे में कार चालक…